जनपद की देशी-विदेशी मदिरा की समस्त दुकाने आज बंद रहेंगी।.


जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने दिए यह आदेश..... 



गाजियाबाद :-
          माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अयोध्या के संबंध में आने वाले निर्णय के उपरांत जनपद में शांति व्यवस्था एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है। जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा इस दृष्टि से विभिन्न कार्यवाही जनपद में सुनिश्चित की जा रही हैं। जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडेय ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि आज आने वाले माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय को दृष्टिगत रखते हुए जनपद की समस्त देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
[11:11 AM, 11/9/2019] Sayed Muzammil Suraj Keshari Mzn: मुजफ्फरनगर में एवं सद्भाव बनाए रखने हेतु डीएम और एसएसपी की संयुक्त प्रेस वार्ता कहा कानून व्यवस्था हर हालत में रहेगी मजबूत स्थिति सामान्य है कहीं कोई समस्या नहीं.................................................................................... मुजफ्फरनगर 9 नवंबर दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र की विशेष कवरेज के अनुसार आज मुजफ्फरनगर के कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव की संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई इस अवसर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए और पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि मुजफ्फरनगर जनपद में लगातार सभी के सहयोग से आम जनता के सहयोग से सद्भाव गोष्ठियों शांति समितियों की मीटिंग आयोजित की जा चुकी है सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया है |