550वे प्रकाश पर्व पर "पौधा बैंक"- पतविंदर सिंह

सिख धर्म में अरदास की बहुत महानता है सिख समुदाय के लोग सुबह- शाम अपनी अरदास में सरबत का भला मांगते हैं यह बात है समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वे प्रकाश उत्सव  तैयारी की बैठक में कही l समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह आगे कहा कि गुरुजी के 550वे प्रकाश पर्व पर स्थाई तौर पर पौधा बैंक खोलने पर विचार कर रहे हैं ताकि अधिक से अधिक पौधे लगाकर पर्यावरण की रक्षा करते हुए श्री गुरु नानक जी के संदेश को घर-घर तक पहुंचाया जा सके समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने आगे कहा कि पर्यावरण की चिंता करते हुए गुरु जी ने" पवन गुरु. पानी पिता. माता धरत महत्' पावन को गुरु .पानी को पिता .और धरती को माता समान बताया था मौजूदा समय में वायु व जल प्रदूषण बहुत बड़ी समस्या बन गयी हैl